इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>4 सौ से अधिक ग्रामवासी हुये लाभान्वित।
बांदा। बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिज़वान अली व राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा जैविक किसान बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में रविवार को आशीष यादव पप्पू ग्राम प्रधान के ग्राम प्रतिनिधि सुनील यादव ग्राम कनवारा की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से ग्राम कनवारा के मजरा छावनी डेरा के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।बताते चलें कि बांदा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा 3 माह से निरंतर प्रत्येक रविवार को किसी न किसी ग्रामीण क्षेत्र में जहां लोगों को आवश्य कता होती है।वस्त्र वितरण के साथ अन्य कार्य किए जाते हैं।ग्रामीणों को कई आवश्यक जानकारियां दी जाती हैं जिसके तहत वह अपने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए उनकी जानकारी से बाकिफ होते हैं और जानकारी का इस्तेमाल कर अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं और उस क्षेत्र में कार्य करते हैं। कार्यक्रम में तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक ने ग्राम कनवारा के मजरा छावनी डेरा के ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों तथा बाढ़ से बचने प्रति जागरूक किया। सुनील सक्सेना संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक ने ग्रामीणों को संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विषय में बताया। बाढ़ से बचने के लिए जागरूक भी किया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी जिन्होंने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मुईनुद्दीन फ़ारूक़ी उपाध्यक्ष, मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, रिया खान महिला महामंत्री, इरफ़ान खान शाखा प्रमुख खाईंपार, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, शाहान अली, अलीमुददीन, मोहम्मद तालिब, राबिया खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।