इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
लखनऊ। स्वामी श्रद्धानंद आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से उतर प्रदेश के जिला कारागार लखनऊ में परम पूज्य स्वामी श्री श्रद्धानंद जी महाराज के सानिध्य में विश्व गुरु स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के द्वारा श्री मद्भागवत गीताभाष्य यथार्थ गीता का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार लखनऊ के जेलर रितिक प्रियदर्शी जिला जेल में कार्यरत श्री मारकंडे जी, बिहार से आये आरएमपी चिकित्सक संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के आनंद शुक्ला सुल्तानपुर के पप्पू सिंह प्रमुख अमेठी गौरीगंज से विपिन सिंह व सुनील सिंह, वाराणसी से शुभम राय, भदोही से आनंद राय, संतोष शर्मा व शैलेंद्र सिंह तथा आश्रम के तमाम भक्तगण उपस्थित रहे। मौके पर पूज्य महाराज द्वारा कैदियों के बीच जीवन जीने का उपदेश देते हुए भजन कीर्तन भी किया गया तथा यथार्थ गीता की 1000 प्रति कैदियों में व जेल प्रशासन को नि:शुल्क वितरित किया गया।