Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पेंशनर्स कार्यालय में मासिक बैठक पेंशनर्स एसोसिएशन की सम्पन्न।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय में जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई।इस मौके पर उन्होंने प्रदेश स्तर पर हो रहे संगठनात्मक कार्यों को बताते हुए स्थानीय स्तर की समस्याओं से अवगत कराने के लिए सदस्यगण से अपेक्षा किया। तत्पश्चात पेंशनर्स ने अपने सम्बोधन में जनपद स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के देयों को समय से निस्तारण न होने से चिकित्सा प्रभावित होने की समस्या रखा जिस पर ऐसे कार्यालयाध्यक्षों के लिए निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए आगे चिन्हित अधि कारियों के बिरूध्द संगठनात्मक कार्यवाही का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार के स्तर पर पेंशनर्स की लम्बित समस्या यथा 18 माह के बकाए महंगाई राहत, 65—70—75 वर्ष पर क्रमशः 5—10—15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि के संसदीय समिति की संसृति को लागू करने, रेल किराए की स्थगित योजना को बहाल करने, पेंशन को आयकर से मुक्त करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के स्थान पर इनडोर की भांति आउटडोर चिकित्सा को भी कैशलेस करने आदि को शीघ्र पूरी करने की मांग की गयी। इस अवसर पर नरेंद्र त्रिपाठी, राम आश्रय, रामकेश यादव, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, कृपाशंकर उपाध्याय, मंजूरानी राय, कान्ति सिंह, प्रमोद तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, राम सूरत यादव, शम्भूनाथ यादव, शेषनाथ सिंह, महेन्द्र पाठक, दिनेश सिंह, दशरथ राम, गोरखनाथ नाथ माली, प्रमोद सिंह, आत्मा राम वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राम अवध लाल ने किया। अन्त में अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।