Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Mirzapur:खड़ंजा फाल मोड़ पर कांवरियों की राष्ट्रवादी मंच के कार्यकर्ताओं ने किया सेवा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मिर्जापुर। देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिये कावड़ लेकर निकले कावड़ियों की सेवा राष्ट्रवादी मंत्र के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ंजा फाल मोड़ पर किया।भक्तों के साथ बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है और हर हर महादेव का घोष करते हुए उनकी आवश्यकता के अनुसार फल जल और दवा का वितरण कर लोगों की सेवा की। उक्त अवसर पर कहा कि श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा से लोक और परलोक दोनों सुधर सकता है। सेवा के मार्ग पर चलकर परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है। नगर के बरिया घाट से गंगा स्नान कर और गंगाजल लेकर निकले खड़ंजा फॉल मोड पर पहुंचे। कावड़ियों की सेवा राष्ट्रवादी मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने बोल बम, बोल बम का जाप करते हुए सेवा किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिषेक का संकल्प पूरा करने की ललक बोल बम का जाप करते हुए बाबा की नगरी शिवद्वार की ओर निकल रहे उनकी यात्रा निर्विघ्न और सकुशल संपन्न हो इसके लिए महादेव से कामना की गई। बाबा के भक्तों की सेवा में रवि पुरवार, आनंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता, मनोज दमकल, राजेश सिन्हा, जितेंद्र यादव, राजेश सोनकर, पवन अग्रहरि, प्रवीण दुबे, भोला सोनकर, अभिषेक पाठक, मनीष यादव, अमित दुबे, गोपाल सोनकर, धर्मेंद्र यादव, मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लग रहे।