इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>नेता विरोधी दल लाल बिहारी सहित तमाम सपाजन पहुंचे अगरौरा।
>श्रद्धांजलि देते हुये मृतक के परिजन को सौंपे 2 लाख का चेक।
नौपेड़वा, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव सहित तमाम सपाजन बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा निवासी मंगेश यादव के घर पहुंचे जिन्हें गत दिवस एनकाउण्टर में मार दिया गया था।उपरोक्त प्रकरण को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने काफी गम्भीरता से लिया है। इसी को लेकर श्री यादव के निर्देश पर नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव बुधवार को जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या मौर्य, मल्हनी विधायक लकी यादव जी, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, जिला पंचायत सदस्य डा. जितेन्द्र यादव, ऋषि यादव एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा एवं संस्थापक समाजवादी कुटिया जौनपुर, आरिफ हबीब, संजय यादव, कमलेश यादव समेत तमाम सपा नेताओं के साथ स्व. मंगेश यादव के घर पहुंचे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्व. यादव को श्रद्धांजलि दिया। साथ ही उनके परिजन को सपा सुप्रीमो द्वारा भेजे गये 2 लाख रूपये का चेक दिया। इस मौके पर लाल बिहारी यादव ने कहा कि इस परिवार के साथ सपाजन सदैव हर मजबूती से खड़े हैं। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच के लिये पक्षधर है।
>मानवीय संवेदना के वाहक अखिलेश के निर्देश पर मंगेश के परिवार के लिये सदैव खड़ा हूं: ऋषि यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। परिवार ने अपना एकलौता चिराग खोया है जिसकी भरपाई असम्भव है। हम सभी लोग मर्माहत हैं। यह परिवार अब हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमने प्रण किया है कि एक बेटे और भाई का रिश्ता मैं जीवन पर्यंत निर्वहित करूंगा।उक्त बातें समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक एवं समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने कही। साथ ही आगे कहा कि यह डोर जीवन के अंतिम सांस तक जुड़ी रहेगी। अपनी हरसम्भव सेवा भावना के परिवार के साथ रहूंगा। मंगेश यादव के परिजनों के साथ श्रद्धांजलि देते हुये ऋषि यादव ने कहा कि मंगेश जी की श्रद्धांजलि सभा में हम सभी समाजवादी जनों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर हम सभी लोग पूरे परिवार के साथ हर पल एवं परिस्थिति में मजबूती से खड़े हैं। मानवीय संवेदना के वाहक अखिलेश यादव ने 2 लाख रुपये का चेक मंगेश जी के परिजनों भेजा जिसे आज तमाम सपाजनों की उपस्थिति में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने मंगेश जी के परिजनों को सौंपा।