Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: 25,000 रूपये का इनामिया,गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01अभियुक्त गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिंगरामऊ, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित/इनामिया की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.36/24 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धिंत वाछिंत/पुरूस्कार घोषित अभियुक्त आजाद सिंह उर्फ श्रीराम पुत्र स्व. अरविन्द सिंह निवासी ग्राम संगुलपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर जो लगातार विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा 25,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था जिसकी गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे मय पुलिस टीम का.आलोक सिंह, का. जितेन्द्र प्रताप सिंह व का. सौरभ सिंह द्वारा अभियुक्त आजाद सिंह को जनपदीय सर्विलांस टीम की सूचना के आधार पर दिनांक 25.04.25 को समय 20.10 बजे श्री शनिदेव मन्दिर के पास, महादेव इण्टिरियर के सामने जूस की दुकान वस्त्राल थाना रामोल जनपद अहमदा बाद, गुजरात से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आजाद सिंह उपरोक्त के विरूद्ध मा.गैगस्टर कोर्ट जनपद जौनपुर द्वारा एनबीडब्लू जारी है अतः एडिशनल चीफ मजिस्ट्रेट मेट्रोपोलिटन कोर्ट अहमदाबाद, गुजरात से अभियुक्त का ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त किया गया।तत्पश्चात अभियुक्त मा. न्यायालय गैगस्टर कोर्ट जौनपुर के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे,का. जितेन्द्र प्रताप सिंह, का.आलोक सिंह,का. सौरभ सिंह,का.आदित्य सिंह सर्विलांस सेल जनपद जौनपुर,का. बसन्त यादव सर्विलांस सेल जनपद जौनपुर शामिल रहे।