इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के कुशल नेतृत्व में उ.नि. प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह का. सुधीर साहू , का. पीयूष यादव व कस्बा कोबरा के कर्म.गण हे.का.शिवबदन प्रसाद , का. हीरा साहनी व कोबरा तृतीय के कर्म.गण का विशाल कुमार , का. सतीश गुप्ता द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर गजना मैरादखान मोड़ के पास से अभियुक्तगण अमन उर्फ गोलू पुत्र श्यामधनी विश्वकर्मा निवासी गौराडीहवा थाना गौराबाद शाहपुर जनपद जौनपुर, दीपक सिंह उर्फ टिन्कू पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी ग्राम पारा पोस्ट रवनिया थाना बरदह जिला आजमगढ़ के कब्जे से थाना गौराबाद शाहपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 88/2025 धारा 303(2) BNS थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित चोरी की गयी मो.सा.नं.UP 2V4768 के साथ दिनांक 29.04.2025 को समय 00.09 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया गया।अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर व मो0सा0 को बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय,उ.नि. प्रदीप कुमार सिंह,हे.का. शिवबदन प्रसाद,का.हीरा साहनी,का. सुधीर साहू,का.विशाल कुमार,का.सतीश गुप्ता शामिल रहे।