इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सरपतहाँ, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्तिव्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सरपतहाँ के कुशल नेतृत्व में थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/04/2025 को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण रामप्यारे पुत्र शिवराम,राधेश्याम पुत्र शिवराम,राधेश्याम पुत्र विदेशी, रवि श्याम पुत्र विदेशी, निवासीगण ग्राम सुकरना खुर्द थाना सरपतहां जनपद जौनपुर, मंगेश पुत्र हरीलाल, सुशील पुत्र सर्वजीत, सुनील पुत्र सर्वजीत निवासीगण सुकरना कला थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. हरेराम यादव,मय हमराह हे.का.ओम तिवारी,का. शरद वैश्य शामिल रहे।