इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>कब्जे से एक स्कूटी से एक बोरे में कुल 27 अवैध देशी शराब (ब्ल्यू लाइम ) बरामद।
सकलडीहा, चन्दौली।आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सकलडीहा के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम नागेपुर से एक व्यक्ति स्कूटी लेकर आते हुये दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो उक्त व्यक्ति की पहचान आदित्य उर्फ निहाल जायसवाल पुत्र अशोक उर्फ कल्लू जायसवाल निवासी ग्राम सकलडीहा बाजार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष के रुप में हुई जिसके कब्जें से एक बोरे में कुल 135 पाउच अवैध देशी शराब (ब्ल्यू लाइम ) प्रत्येक पाउच में 200 मि.ली. कुल 27 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-114/2025 धारा 60 उ.प्र.आबकारी अधि नियम में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी-एक बोरे में कुल 135 पाउच अवैध देशी शराब (ब्ल्यू लाइम) प्रत्येक पाउच में 200 मि0ली0 कुल मात्रा 27 लीटर,2.एक स्कूटी नं.- UP65 DQ 4024।गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. वरुणेन्द्र कुमार राय,का. रणविजय शामिल रहे।