इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सरपतहाँ, जौनपुर।थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा प्र.नि. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-62/25 धारा 137(2),253,61 (2), 64(1) BNS तथा 5j(ii)/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अमन गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी उपा ध्यायपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को आज दिनांक 06.07.2025 को समय 14.20 बजे थाना बसौली बाजार सरपतहाँ से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.प्रदुम्नमणि त्रिपाठी,हे.का.धर्मेन्द्र गिरी, हे.का. रघुपति राम शामिल रहे।