इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>कब्जे से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद।
बदलापुर, जौनपुर।थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा प्र.नि. बदलापुर के नेतृत्व में उ.नि. गोरखराम शास्त्री मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त कमलेश निषाद पुत्र स्व. चौथीराम निषाद निवासी मिरशादपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ दिनांक 05.07.25 समय 04.20 बजे सुबह मिरशादपुर अण्डरपास के पास हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. गोरखराम शास्त्री,हे.का. आसिफ सिद्दिकी,का.राहुल कनौजिया शामिल रहे।