इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद।
लाइन बाजार,जौनपुर।प्र.नि. लाइन बाजार के नेतृत्व में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर 01 अभियुक्त रतन गौतम उर्फ अजय पुत्र स्व. रामसूरत उर्फ बल्ले निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर को 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ रविवार को बी.आर.पी. मैदान के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायलय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.अरविन्द यादव,हे.का. सोमेश कुमार,हे.का.अमित हुण,का. राहुल कुमार शामिल रहे।