इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत, जौनपुर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह थाना जलालपुर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में रविवार को उ.नि. जयदीप मय हमराह के द्वारा मु.अ.सं. 241/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2)/352/49 बीएनएस से सम्बन्धित 01 अभियुक्त आशुतोष सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी सायर उगापुर थाना औराई जनपद भदोही , उम्र करीब 25 वर्ष को उसके जुर्म का बोध करते हुए उगापुर बाजार के समाप्ति स्थान पर अन्तर्गत धारा 253 बीएनएस हिरासत पुलिस में लेकर चालान न्यायलय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. जयदीप चौकी प्रभारी पराऊगंज,का. अजय चौहान थाना जलालपुर जौनपुर शामिल रहे।