इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 देशी तंमचा व मो.सा. बरामद।
तेजीबाजार, जौनपुर। शनिवार को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उ.नि. जय प्रकाश सिंह, मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मुकदमा उपरोक्त के संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त राज पाठक पुत्र चन्द्रसेन पाठक, बृजेश पाठक पुत्र आशाराम पाठक नि. हरिगाव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर बरचौली नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त बृजेश पाठक उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा .12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मार्च 2022 में सरोज पाठक एवं उसके बेटे अजीत पाठक व अन्य व्यक्तियों द्वारा चाचा हीरालाल की मार-पीट कर हत्या कर दी गई थी एवं हमेशा अभियुक्तगण एवं उसके परिजनों को भी धमकी देते रहते थे कि मुकदमे में सुलह कर लो नही तो जल्द ही एक लाश और गिराऊगा। 5 से 6 दिन पुर्व सरोज पाठक, अभियुक्तगण के बड़े पिताजी घनश्याम पाठक को रास्ते में मिले, कहने लगे कि मुकदमे में सुलह कर लो नही तो अन्जाम बुरा होगा। यह बात घनश्याम पाठक द्वारा अपने परिवार के लोगो को बताई गई, जिसके पश्चात अभियुक्तगण द्वारा निर्णय किया गया कि सरोज पाठक कि हत्या कर दिया जाय, जिससे हीरालाल की हत्या का भी बदला हो जायेगा एवं जान की भी सुरक्षा हो जायेगी। तयशुदा योजना के तहत अभियुक्तगण एवं उसके परिजनों नें दिनांक 10.07.2025 को सकरदेल्हा गांव के समीप सुनसान जगह पर परिवार के सहयोग से बृजेश पाठक पुत्र आशाराम पाठक नि.हरिगाव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर व सौरभ सिंह ने सरोज पाठक पुत्र स्व. दया शंकर पाठक नि. हरिगाव थाना सिकरारा जौनपुर को गोली मार दिये थे,और मौके से फरार हो गये थे।गिरफ्तार अभियुक्तगण-राज पाठक पुत्र चन्द्रसेन पाठक नि. हरिगाव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। बृजेश पाठक पुत्र आशाराम पाठक नि. हरिगाव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह,उ.नि.जय प्रकाश सिंह, हे.का. लव कुमार सिंह,का.शशांक त्रिवेदी,का. संदीप खरवार शामिल रहे।