Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बरसठी पुलिस ने झपटमारी करने वाले 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>कब्जे से 5200 रूपयें बरामद।

बरसठी,जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक बरसठी के नेतृत्व में उ.नि.अजय कुमार तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र ,चेकिग संदिग्ध वाहन व संन्दिग्ध व्यक्ति ,तलाश वांछित अपराधी में ग्राम कटवार बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जौनपुर, रमेश यादव उर्फ मुलायम पुत्र गिरजाशंकर यादव निवासी ग्राम सहरमा थाना बरसठी जौनपुर को हमराहियान की मदद से पपरावन नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया तथा झपटमारी किये गये चेन की बिक्री में मिले धन में से हिस्सेदारी में मिले रूपयो में खर्च के उपरान्त अभियुक्त हेमन्तराज सिंह उर्फ शिवम उपरोक्त के पास से शेष बचे 2850 रूपये व अभियुक्त रमेश यादव उर्फ मुलायम उपरोक्त के पास से शेष बचे 2350 रूपया बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव,उ.नि.अजय कुमार तिवारी,का.ओमप्रकाश यादव,का.वकील चौहान,का. संदीप पटेल शामिल रहे।