Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​शाहगंज में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेन रोड, जेसी चौक, चूड़ी मोहल्ला, पुराना चौक, पुरानी बाजार, आजमगढ़ रोड, नई आबादी सहित विभिन्न स्थानों पर समितियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। इन्हें देखकर नगरवासी व ग्रामीणजन मंत्र—मुग्ध हो गये।
रात्रि 12 बजे जैसे ही सभी मंदिरों व पंडालों में जन्मोत्सव की वेला आई। शंख-घंटियों की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने "हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की" के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया। भक्तजन देर रात तक सोहर व भक्ति गीतों पर नाचते-गाते रहे और कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद उठाते रहे।
इसी क्रम में रामलीला भवन चौराहा स्थित "राधे-राधे श्रीकृष्ण" पंडाल समिति  में पदाधिकारियों द्वारा राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई जिसे देखकर सभी भक्तजन भक्ति रस में डूब गए। आयोजन समिति आयोजन चन्दन अग्रहरि पत्रकार, अध्यक्ष शिवम् अग्रहरि, कोषाध्यक्ष कृष्ण जायसवाल, महामंत्री सक्षम मोदनवाल, कृष्णा अग्रहरि, सुशांत केसरवानी, नमन यादव, अंशुमान गुप्ता, पदाधिकारी के साथ सदस्य शुभ वर्मा, बैजनाथ मोदनवाल, उज्ज्वल मोदनवाल, दीपक अग्रहरि, शनि अग्रहरि, शिवम् अग्रहरि, अनमोल अग्रहरि आदि ने देर रात तक पंडाल में डटे रहे। श्रीकृष्ण जन्म के उपरांत पण्डाल के कार्यकर्ता उल्लासपूर्वक भक्ति गीतों पर झूमते हुए उत्सव मनाते रहे।