Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​समाजसेवी ज्ञान प्रकाश जी ने सीतापुर अस्पताल को मुहैया करायी मशीनें।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता/समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह का जिले के विकास के लिए हर क्षेत्र में सहयोग समर्पण भाव से जारी है। गुरुवार को उन्होंने जिले के सीतापुर अस्पताल में आंख के इलाज के लिए कीमती उपकरणों को मुहैया कराया है। अब मात्र 30 रुपए में दूर—दराज से आये गरीबों और असहाय मरीजों को वह इलाज मिलेगा जो बड़े-बड़े अस्पतालों में मिलता है। यह संभव ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा मुहैया कराई गई कीमती मशीनों से ही संभव हो सका है। इन मशीनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि ज्ञान प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए हैं।उन्होंने जर्जर सरकारी लीलावती हॉस्पिटल का भी जीर्णोद्धार कराया और कीमती मशीनें उपलब्ध कराई थी जिसका लाभ आज दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भरपूर मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में डीलक्स शौचालय बनवाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने से और इसका लाभ जब गरीबों को मिलता है तब मुझे काफी आत्म संतुष्टि मिलती है। वह हमेशा इस बात का जिक्र करते हैं कि प्रभु ने मुझे उस लायक बनाया है तो मेरा भी फर्ज बनता है कि गरीबों और बेसहारों की जितनी भी सहायता करूं हमारे लिए कम हैं।इस दौरान सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ. अजय पाण्डेय ने बताया कि अब अस्पताल में अप्थाल्मिक चेयर यूनिट, ऑपरेटिंग टेबल, ई-टेस्टिंग चार्ट, ऑटोरेफ्रैक्टोमीटर विद केरेटोमीटर, ए-स्कैन मशीन, बाईपोलर कॉटरी मशीनें आ गई हैं। यह मशीनें भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा मुहैया कराया गया है। इस पुनीत कार्य के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है। सिटी मजिस्ट्रेट और सीतापुर आंख अस्पताल के कोषाध्यक्ष इंद्रनंदन सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह से मैंने जिक्र किया और उन्होंने मेरे पहल को स्वीकार करके इतना बड़ा कार्य किया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षक अमित पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।