Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चन्दौली:चन्दौली के नये एसपी बने विनीत जायसवाल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुगलसराय, चन्दौली। यूपी सरकार ने सावन के चौथे सोमवार से एक दिन पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी को हटाकर उन्हें 32वीं वाहिनी लखनऊ का सेना नायक बनाया है। सीतापुर में एसपी रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है। इसके अलावा कई जिलों में एसपी बदले गई हैं। शासन ने रविवार की देर रात करीब 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें एसपी क्राइम पुलिस महानिदेशक लखनऊ राठौर किरीट कुमार को 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, एसपी मिर्जापुर रहे संतोष कुमार मिश्र को एसपी क्राइम पुलिस महानिदेशक लखनऊ, एसपी कन्नौज रहे कुंवर अनुपम सिंह को एसपी अमरोहा, पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रहे विनीत जायसवाल को एसपी चंदौली, एसपी बांदा रहे अभिनंदन को एसपी मिर्जापुर, एसपी आगरा रेलवे रहे मुश्ताक को एसपी ललितपुर, एसपी सिद्धार्थनगर रहे अमित कुमार आनंद को एसपी कन्नौज, एसपी चन्दौली रहे अंकुर अग्रवाल को एसपी बांदा, एसपी संभल रहे चक्रेश मिश्र को एसपी सीतापुर, एसपी अमरोहा रहे आदित्य लंगेह को एसपी रेलवे आगरा, एसपी ललितपुर रहे अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी सिद्धार्थनगर, एसपी अलीगढ़ रहे कुलदीप सिंह गुनावत को एसपी संभल बनाया गया।