Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस ने 03 अभियुक्त को चोरी की तीन मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

केराकत, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पॉल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी रामजन्म यादव के निर्देशन में केराकत पुलिस टीम द्वारा दिनांक-13.11.2023 को देवकली बाजार बहद ग्राम देवकली से तीन चोरी की मोटर साइकिल के साथ तीन अभियुक्तगण 1-उपेन्द्र कुमार उर्फ साहिल पुत्र स्व0 रामवृक्ष राम निवासी डेढुवाना थाना केराकत जनपद जौनपुर 2.सचिन विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा निवासी चौरा थाना केराकत जनपद 3.इरफान अंसारी उर्फ सोनू पुत्र मैनुद्दीन अंसारी निवासी डेहरी थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-395/23 धारा 411/465 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-1.उपेन्द्र कुमार उर्फ साहिल पुत्र स्व0 रामवृक्ष राम निवासी डेढुवाना थाना केराकत जनपद जौनपुर ।2.सचिन विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा निवासी चौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर।3.इरफान अंसारी उर्फ सोनू पुत्र मैनुद्दीन अंसारी निवासी डेहरी थाना केराकत जौनपुर।अपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0 395/23 धारा 411/465 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।बरामदगी-1.तीन मोटर साइकिल गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हरीशचन्द्र सिंह,म0उ0नि0 प्रतिमा सिंह, उ0नि0 अटल बिहारी मिश्र,हे0का0 विनय कुमार यादव, हे0का0 सुशील यादव, का0 रणविजय सिंह, का0 जितेन्द्र यादव शामिल रहे।