Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:ब्रिलिएण्ट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेस के बच्चों ने लगायी कम्प्यूटर प्रदर्शनी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर छात्र—छात्राओं ने मोह लिया मन।

>प्रतिभा प्रथम, दीपक द्वितीय, प्रीति तृतीय तो नेहा की हुई विशेष सराहना।

जौनपुर। नगर के टीडी महिला कालेज के बगल में संचालित ब्रिलिएण्ट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेस द्वारा जनपद में पहली बार कम्प्यूटर मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां क्लासेज के छात्र—छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगायी। अतिथियों सहि उपस्थित अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसके बाद निर्णय के अनुसार प्रतिभा को प्रथम घोषित किया गया। साथ ही द्वितीय दीपक कुमार एवं तृतीय प्रीति यादव घोषित किये गये। वहीं स्पेशल मॉडल नेहा शेख का रहा जिनकी विशेष सराहना की गयी। प्रदर्शनी में अतिथियों के रूप में टीडी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, समाजसेवी जयशंकर प्रसाद मिश्रा रहे। वहीं शिक्षिका विशाखा सिंह की विशेष उपस्थिति रही जिन्होंने बच्चों का काफी उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अजमियां सिद्दीकी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, आशा, तरन्नुम, प्रीति उपाध्याय, साधना कुमारी, सौरव मिश्रा, मो. समीर, रितेश कुमार, आकृति उपाध्याय, सुप्रिया उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में संस्था के डायरेक्टर महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त आगंतुकों के प्रत आभार प्रकट किया।