Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पूर्व सांसद व एमएलसी ने डबल हत्याकाण्ड में परिजनों के पोछे आंसू।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>2 लाख रूपये की दी आर्थिक मदद, नौकरी का दिया आश्वासन।

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में जिले को झकझोर कर रख देने वाली घटित दोहरे हत्याकांड में बुधवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर उनके आँसू पोछे। उन्हें ढाढस बंधाते हुए दो लाख की आर्थिक मदद देते हुये परिवार में बची एकमात्र बेटी विनीता को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।इसके पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह बुधवार की शाम बभनौटी पहुँचे। दोनों को देख माहौल गमगीन हो उठा। मृतक के पिता फूलचन्द्र प्रजापति को 2 लाख का चेक दिया। बेटी विनीता प्रजापति से शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी लेते हुये शासन से नौकरी दिलाने की प्रयास की बात कही।गौरतलब है कि बीते 28 नवंबर को नगर के खुटहन रोड पर चाउमीन की दुकान चला रहे दो सगे भाई अजय व अंकित की दुःसाहस तरीक़े से बारात में शामिल युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। घटना के 5 घण्टे के दरम्यान सभी छः आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जिसमें तीन बदमाश के पैर में गोली लगी थी।इस अवसर पर प्रमोद मौर्या, सोनू, दीनानाथ राजभर, महेंद्र प्रधान, रमेश निषाद, अमित सोनकर, वीरेन्द्र राव, सुनील कुमार, वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ प्रमोद राजभर, अनिल गौतम, अशोक यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।