Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सरवरपुर वार्ड के खेल मैदान में बवाल, पुलिस पर पथराव,4 पुलिसकर्मी हुए घायल ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>मूर्ति स्थापना को लेकर हुआ था विवाद, 26 नामजद सहित 50 पर केस, 8 गिरफ्तार ।

खेतासराय, जौनपुर। नगर के सरवरपुर वार्ड में खेल मैदान में अवैध रूप से संत रविदास की मूर्ति रखने को लेकर उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। पथराव में 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने 26 नामजद समेत 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में वांछित 8 आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह के अनुसार खुटहन रोड स्थित मोहल्ला सरवरपुर में आरजी नं. 290 रकबा 0.016 हेक्टेयर खेल का मैदान है। जिसमें मोहल्ला के सुभाष राम पुत्र प्रभुराम के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि अवैध रूप से संत रविदास की प्रतिमा रख दिया गया था। सूचना पर नायब तहसीलदार शाहगंज शैलेंद्र कुमार, हल्का लेखपाल अशोक कुमार यादव और उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव मय हमराह मौके पर पहुंचे। 

>ईंट पत्थर चलाते हुए सरकारी कार्य में पहुंचाई बाधा।

नायब तलसीलदार ने प्रतिमा हटाने को कहा तो मौके पर लाठी डंडे के साथ जुटी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और ईंट पत्थर चलाते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। पत्थरबाजी के दौरान 4 पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई। भीड़ के हमलावर होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने मय हमराह फोर्स के साथ पहुंच कर किसी तरह से माहौल को शांत कराया। मारपीट, बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और 7 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद सरवरपुर वार्ड निवासी सुबाषराम पुत्र प्रभुराम, राममिलन राम पुत्र रामराज, मनोज पुत्र मिठाईलाल, पिन्टू पुत्र मेवालाल, सुशीला पत्नी राधेश्याम, सुनीता पत्नी सुनील, सुनीता पत्नी संजय और अनारा पत्नी वासुदेव को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।