इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रथा के अनुसार प्रातः काल मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात मां शीतला माता रानी जी को सुगंधित अबीर गुलाल लगाकर भव्य श्रृंगार किया गया। आरती पूजन करने के पश्चात मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन पूजन के लिए खोल दिए गए। भक्तजन शुभ मुहूर्त होने के कारण कराही, पूजन मुंडन, संस्कार, शुभ मांगलिक कार्य कर मातारानी के दरबार में पहुंचकर मत्था टेक सुख, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना की। बसंत पंचमी तिथि होलिका स्थापना की शाम को मंदिर परिषद के मुख्य द्वार पर ढोल नगाड़े की साथ एक दूसरे को रंग गुलाल अबीर लगाकर फगुवा गीत गाते हुए नजर आए। होलिका के प्रयोजन के लिए युवाओं द्वारा रेड का पेड़ लगाया गया। इस मौके पर युवाओं ने ढोल नगाड़े संग जमकर नाचते गाते कबीरा गाते हुए अबीर गुलाल उड़ाए। फागुन के दस्तक के साथ ही होलिका स्थापना कर होली की शुरुआत किया गया।
युवाओं की टोली अबीर गुलाल उड़ाते मौज मस्ती करते पारंपरिक होलिका के जगह पर रेड का पेड़ लगाकर होलिका की शुरुआत की। इस मौके पर शिवकुमार पंडा, सुजीत त्रिपाठी, विनय गिरी, आदर्श उपाध्याय, मोनी पंडा, रिशु पंडा, राहुल मोदनवाल, सचिन गिरी, आकाश गिरी, विनय माली, सतीश पंडा, धीरज त्रिपाठी, रामजोर माली, मुन्ना माली समेत अनेक लोग मौजूद रहे।