इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन टैबलेट वितरण के प्रथम चरण में मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के 600 छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक मड़ियाहूं डॉ. लीना तिवारी के हाथों स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई पड़ी। उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों ने अपने भविष्य निर्माण में स्मार्टफोन की आवश्यकता बताई। स्मार्टफोन का वितरण कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक के निर्देशन, डा. राजपाल के संयोजन में किया गया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो. अंजनेय पांडेय, प्रो. अजय वर्मा, प्रो. सुमन सिंह, राजकृष्ण शर्मा सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने स्मार्टफोन का वितरण किया। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।