Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: मां शीतला चौकियां धाम में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हुआ ध्वजारोहण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन अवसर पर शीतला चौकियां धाम मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा ने शीतला माता मन्दिर के सामने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके पश्चात् मन्दिर के बगल में बने शिव पंडाल में आरती पूजन कर धाम में प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर उपस्थित अजय पंडा, राजेश पंडा चंद्रदेव पंडा, टप्पू पंडा, रवि पंडा, मुक्तेश्वर पंडा, राजन पंडा, मोनी पंडा, सौरभ पंडा,सोनू पंडा, बब्बू पंडा, सनी पंडा, विजय पंडा, शिवकुमार पंडा, पवन पंडा, बंटी पंडा, सूरज सेठ, राहुल मोदनवाल, अशीष माली, अनुज सोनकर, बृजेश माली, विनय, सचिन गिरी, राकेश साहू, कौशल दुबे समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।