Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सावन मास के अंतिम सोमवार को शीतला चौकियां धाम में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। शक्ति पीठ शीतला चौकिया धाम में सावन माह के अंतिम सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सावन महीना महादेव के जलाभिषेक के लिए खास माना जाता है। शीतला चौकियां धाम में संख्या एक महीने भगवान शंकर के पंडाल में प्रतिदिन भक्तों में अनेक प्रकार के लंगर प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन पांडे परिवार व आयोजक शीतला धाम मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा की तरफ से किया गया। रक्षाबंधन के पर्व पर सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक लंगर प्रसाद में कढ़ी चावल सारे भक्तों को वितरण किया गया। इस मौके पर महंत विवेकानंद पंडा ने भगवान शंकर का भव्य आरती पूजन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर उपस्थित शीतला चौकियां धाम मंदिर के प्रबंधक अजय कुमार पंडा, महामंत्री राजेश पंडा, संरक्षक सोनू पंडा, अध्यक्ष विकास पंडा, पुजारी चंद्र, देव पंडा लल्लन पंडा, रंजीत पंडा, सौरव पंडा, लड्डू पंडा आदि पंडा समाज उपस्थित रहे।