इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर।थानाध्यक्ष बक्शा के नेतृत्व में आज दिनांक 18.06.2025 को थाना बक्शा पुलिस टीम द्वारा मा. न्यायालय द्वारा जारी वसूली वारन्ट के क्रम में एक वारन्टी/अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र सुनील यादव निवासी हकारीपुर पोस्ट कुवर्दा थाना बक्सा जिला जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.बृजेश कुमार मिश्रा,का.अंकुश कुमार शामिल रहे।