इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>78 मरीजों को निशुल्क चश्मे का वितरण, 14 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का आपरेशन।
सैदपुर,गाजीपुर।आदर्श मानस सेवा संस्थान के प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह गेंदी द्वारा स्व. रामबली सिंह के स्मृति में सरायसुल्तान में धर्मेन्द्र सिंह के घर पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सदगुरु नेत्रालय चित्रकूट के डॉ.कमल यादव, डॉ सचिन गौतम, डॉ नागेंद्र कुमार, आनन्द कुमार द्वारा कुल 180 मरीजों की जांच की गई।जिसमें 78 मरीजों को निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया और 14 मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। संस्थान के प्रबंधक श्री सिंह ने सभी आपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा से निगम बाबा का आशीर्वाद लेकर सभी को पानी की बोतल और रास्ते का खर्च देकर सदगुरु नेत्रालय के एम्बुलेंस से