Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे सुशील वर्मा किये गये याद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक एवं दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. सुशील वर्मा का जन्मदिवस महासमिति के नवचयनित अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल एवं महासचिव संतोष यादव के नेतृत्व में नगर के सब्जी मण्डी में स्थित आदिशक्ति संस्था मंदिर प्रांगण में मनाया गया जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण करके याद किया गया।इस मौके पर महासमिति के संरक्षक दीपक चिटकारिया ने संस्थापक जी के बारे में बताया कि श्री वर्मा जी को गये बेशक 5 साल हो गये लेकिन अभी भी हम लोग को विश्वास नहीं हो पाता है कि वह हमारे बीच में नहीं हैं। इसी क्रम में महासमिति के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने कहा कि संस्थापक जी श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के लिये जो भी किये, उन सबको देखकर उनसे हम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये।साथ ही जगदीश प्रसाद मौर्या उर्फ गप्पू ने कहा कि वर्मा जी की ओजस्वी वाणी को जनपदवासी कोई नहीं भूल सकते हैं। उनकी जगह आज तक कोई भी नहीं ले पाया। इसी क्रम में महासमिति से जुड़े तमाम लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये स्व. वर्मा को याद किया।इस मौके पर आये लोगों को स्वागत संस्थापक जी के बच्चे वैभव वर्मा, वैशाली वर्मा एवं स्नेहा वर्मा ने मिलकर स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक अग्रहरि, दिलीप जायसवाल, राजा अग्रहरि, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, अभिषेक अग्रहरी, संकल्प गुप्ता, प्रशान्त कुकरेजा, सतीश निषाद, सत्यम प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।