Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​सांसद व विधायक ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सोहनी निवासी भगवती चंद्र सरोज पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी की गाड़ी द्वारा बीते दिनों खुज्जी मोड़ पर आकाश यादव पुत्र देवेंद्र यादव ग्राम बीबीपुर जफराबाद का एक्सीडेंट हो गया था जो अपनी ननिहाल में रहता था जिसमें आकाश यादव के पैर में काफी गंभीर चोट आई थी। अभियुक्त की हालत बिगड़ते देख परिजनों द्वारा हेरिटेज हॉस्पिटल राजा तालाब में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही मछलीशहर की वर्तमान सांसद प्रिया सरोज अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना और 10000 रुपये का तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान किया और दवा इलाज में होने वाले खर्च के एस्टीमेट की जानकारी ली। वहीं दूसरे दिन केराकत विधायक व पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने भी पहुंचकर पीड़ित का हाल-चाल जाना और 10000 रूपये की नगद आर्थिक सहायता प्रदान की। उपरोक्त घटना के क्रम में शनिवार को कठरवा फूलपुर में सांसद प्रिया सरोज व तूफानी सरोज विधायक की उपस्थिति में पीड़ित परिवार के पिता को दवा इलाज एस्टीमेट के अनुसार भगवती चंद्र सरोज के माध्यम से 3 लाख 50 हजार रुपये मुहैया करवाया। विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि हम परिवार के हरसंभव मदद करने के लिये भगवती चंद सरोज के साथ खड़े रहेंगे। दुर्घटना में भगवती चंद्र सरोज को भी चोंटे आई हैं। इस मौके पर डॉ. अवधनाथ पाल पूर्व जिलाध्यक्ष, नीरज पहलवान विधानसभा अध्यक्ष केराकत, नौशाद विजय यादव, इंदु प्रकाश सिंह प्रबंधक, बच्चू लाल यादव, हरिराम यादव, अजीत यादव, पवन, अरुण यादव आदि मौजूद रहे।