Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : पाराकमाल में भव्य भण्डारे का हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर क्षेत्र के पाराकमाल गांव में स्थित मन्दिर पर सोमवार को भव्य भण्डारे का आयोजन हुआ जहां मां दुर्गा के जयकारों और भक्ति संगीत के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सूरज ढलते ही भण्डार का शुरू हो और देर रात तक प्रसाद वितरण करने का सिलसिला चलता रहा।भण्डारे में पूड़ी-सब्ज़ी, हलवा सहित अन्य व्यंजन परोसे गये जिनका श्रद्धालुओं ने आनंदपूर्वक स्वाद लिया। युवाओं और मन्दिर समिति के सदस्यों ने मिलकर पूरे आयोजन को सफल बनाया। समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी नन्द लाल राजभर ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन पाराकमाल की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।देर रात तक माँ दुर्गा के भजनों के साथ भक्तों की भीड़ लगी रही। वातावरण भक्तिमय बना रहा और सभी ने माँ दुर्गा से सुख-शांति और समृद्धि की कामना किया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में कमलेश राजभर, सुरेंद्र कुमार, मीना देवी, राजीव कुमार, डा. सुनील कुमार, कपिल राज, आयुष राज, चंदन, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, विनोद, उमेश, सन्तोष कुमार, बब्लू, नीतीश सहित तमाम लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी।