Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : मौसम के बदलते रूख से किसान परेशान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिद्दीकपुर, जौनपुर। मौसम में लगातार आ रहे बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आसमान में छाये घने बादलों ने दो दिन से लगातार बारिशों से किसने की नींद उड़ा दी है। त्योहारों के बाद से मौसम के बदलाव से देर रात शुक्रवार को झमाझम बारिशों से खेत में कटे हुए धान की फैसले पानी से जलमग्न हो गई हैं और कितने बंधे हुये हैं। किशन राम पलट यादव, पप्पू सिंह, रामोद यादव, रामजतन यादव, रामबचन यादव, बांके लाल यादव आदि ने बताया कि अगर ऐसे ही मौसम रहा तो बहुत फैसलें बर्बाद हो सकती हैं।