Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:चन्दवक की एण्टी रोमियो पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चंदवक,जौनपुर।थाना चंदवक एण्टीरोमियों पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.11.25 को मुड़ैला तिराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अर्जुन चौहान उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक- 31.10.2025 को आवेदिका थाना हाजा पर अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र मनोज चौहान के विरुद्ध शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व मारने पीटने की धमकी देने तथा वादिनी द्वारा शादी करने के लिए कहने पर शादी करने से मना करने तथा अभियुक्त अर्जुन चौहान व उसके पिता व माता तथा अन्य लोगों द्वारा वादिनी तथा वादिनी के परिवार वालों को गाली गुप्ता देने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में प्रा.पत्र दिया, प्रा.पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. -343 /2025 धारा-69, 352, 351(2) बीएनएस व 3(2)v एस.सी.एस.टी. एक्ट बनाम अर्जुन चौहान पुत्र मनोज चौहान, मनोज, रानी चौहान व कुछ अन्य लोग नाम अज्ञात निवासी गण अज्ञात पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. मरछू यादव, उ.नि. राजकुमार सिंह,म.हे.का. विद्या सिंह,हे.का. सुनील यादव शामिल रहे।