इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। मोदनवाल समाज शाहगंज के तत्वावधान में नगर के उत्सव वाटिका संगत नगर में समाज के गौरव कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज की जयंती उत्साहपूर्वक एवं धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोदनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानपुर और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री हरिशंकर मोदनवाल, नागेंद्र मोदनवाल रहे। कार्यक्रम में नगर के तमाम स्वजातीय बंधुओं के परिवार के बच्चों द्वारा मनमोहक नित्य व नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महिला मोदनवाल समाज का शपथ ग्रहण हुआ जिसमें शालू मोदनवाल ने अध्यक्ष पद की शपथ लिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कुलदेवता के गौरव का बखान करते हुये उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया। विशिष्ट अतिथि ने मोदनवाल समाज के बारे में चिंता व्यक्त करते हुये राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भागीदारी और महिलाओं को आगे आने पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आये समस्त स्वजातीय बंधुओं का आभार मोदनवाल समाज के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा संयोजक अनिल मोदनवाल ने व्यक्त किया। संचालन भुवनेश्वर मोदनवाल सभासद नगर पालिका परिषद व श्रीष मोदनवाल ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मोदनवाल, महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, प्रहलाद मोदनवाल, कोषाध्यक्ष नारायण विष्णु मोदनवाल, अग्रहरि समाज के अध्यक्ष सिम प्रकाश अग्रहरि, जियालाल मोदनवाल, राम प्रकाश मोदनवाल, दीपक मोदनवाल, दिनेश मोदनवाल, युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल, सुशील मोदनवाल, संजय मोदनवाल, बैजनाथ, नीलेश, प्रगेश मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।