Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sultanpur:अनुदेशक को मनबढ़ प्रधानाध्यापिका ने मर्यादा को भूलकर, चप्पल से मारने का किया प्रयास।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बल्दीराय/सुल्तानपुर। रसूखदार लोगों के साये में अध्यापन कार्य कर रही, प्र०अध्यापिका ने शिक्षा के मंदिर में अपशब्दों व गालियोंके साथ, जहां अनुदेशक को चप्पल से मारने दौड़ी तो वहीं नन्ही मुन्नी छात्राओं को केश (झोंटा) पकड़कर, मारते हुए उत्पीड़ित किया। मामला उच्च प्रा०विद्यालय हलियापुर का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों मिड डे मील की जांच हुई थी ।प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त अध्यापिका द्वारा कई अनियमितताएं खुली थी। जिससे क्षुब्ध प्रधानाध्यापिका शशिबाला का गुस्सा अब विद्यार्थियों व अध्यापकों पर उतर रही है।प्र०अ०शशिबाला ने अनुदेशक देवेंद्र मिश्र को अपशब्दों की झड़ी लगाते हुए मारने के लिए चप्पल निकाल लिया। दूसरे अध्यापको ने बीच बचाव किया। इसी बीच छात्राओं का सामूहिक आरोप है कि उक्त शशिबाला ने उन्हें केश (झोंटा) खींचकर मारती हैं। जिसका मामला थाने तक जा पहुंचा है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के लिए यह बड़ा सवाल है कि जब शिक्षा के मंदिर में दबंग मनबढ़ अध्यापिका जो कि रसूखदारों के साये में अध्यापनकार्य कर रही है, ऐसे अमर्यादित, कार्य पर उतारू है जिसे शासन—प्रशासन, समाज व सत्ता का कोई भय नही है। जिसने शिक्षा के मंदिर में शिक्षणकार्य के इतर, कार्यबोध को तार तार किया है, उस पर विभाग अनुशासित कार्यवाई कर, सगुण सन्देश देता है अथवा ऐसे ही लीपापोती कर, ऐसे कार्यों के पुनरावृत्ति को बढ़ावा देता है।