Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:दूसरे गांव के युवकों ने पट्टीदारों के विवाद में पहुंचकर की मारपीट।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सखोई गांव में बुधवार की रात को पट्टीदारों के बीच हुए मारपीट के बाद दूसरे गांव के कुछ बाहरी युवकों ने आकर मारपीट किया जिसमें एक युवक को गम्भीर चोट आयी है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजू से उसके पट्टीदार मंदीप कुमार से किसी बात को लेकर बुधवार की शाम को झगड़ा हो गया। उस समय राजू ने मंदीप कुमार को एक थप्पड़ मार दिया। उसके बाद मंदीप ने सूचना देकर कई युवकों को बुला लिया। उन युवकों ने राजू पर हमला कर दिया। उसके पड़ोसी दीपचंद्र पुत्र मेवा लाल ने जब बीच—बचाव करने लगा तब उसको उक्त युवकों ने मार पीट दिया। उसके सिर और गम्भीर चोट आयी। मारपीट करने आये एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसे सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस को सौप दिया। घटना के बाद एसआई संजय कुमार व हरिशंकर प्रजापति भी मौके पर पहुंच गये तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल घायल युवक का उपचार चल रहा है।