Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sonbhadra:रेनूकुट में स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

पिपरी, सोनभद्र। क्षेत्र के सरस्वती जूनियर हाई स्कूल रेनूकुट में क्षेत्राधिकारी यातायात राज सोनकर द्वारा यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी तथा अपील किया गया कि वे मोबाइल से बात करते हुए, अत्यधिक तेज गति में तथा गलत दिशा से वाहन न चलायें जिससे कि सभी सुरक्षित अपने-अपने घरों पर पहुंचे तथा सभी से बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने हेतु अपील की गयी साथ ही साथ सड़क पर वाहन चलाते समय वाहनों के बीच उचित दूरी बनाये रखने हेतु भी जागरुक किया गया। इसके अलावा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए जागरूक किया गया।