इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वावधान में चल रही राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच शाहपुर स्पोर्ट क्लब बाबतपुर वाराणसी एवं मऊ स्पोर्ट क्लब मऊ के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में वाराणसी ने 2 गोल मारकर और दूसरे हाफ में 2 गोल मारकर 4-0 से मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि आजाद कुरैशी व गुलाम खान रहे। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राजेश साहू राजू के अलावा उपाध्यक्ष अरविंद यादव, विनोद साहू, कयाम खान, विरेंद्र यादव बीरू, राजेश यादव, पारसनाथ, मुन्ना लाल निषाद, गप्पू यादव, वेदप्रिय साहू (एल.आई.सी), चन्द्रशेखर यादव फौजी, अविनाश साहू, मनोज यादव, सरफराज खान, कयूम हाशमी, मनीष निषाद, संजीव यादव, आशीष, ध्रुव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी रूपेश शर्मा, कैश खान, प्रदुम यादव और आफिसियल रेफरी नवनीत यादव, संजीव यादव रहे।