Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jhansi:डीआईजी ने फीता काटकर रॉयल एनफील्ड शोरुम का किया शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

झाँसी। कनल ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक और नए प्रतिष्ठान कनल रॉयल एनफील्ड का उद्घघाटन मुख्य अतिथि डीआईजी जोगेंदर कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं भगवान श्रीगणेश का पूजन अर्चन कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बताते चलें कि यह शोरूम बुंदेलखंड का प्रथम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शोरूम और वर्कशॉप है जो कि फुली ऑटोमैटिड है। इस अवसर पर 21 गाड़ियों की बुकिंग व 11 गाड़ियों की डिलीवरी दी गई। मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश कनल द्वारा मुख्य अतिथि व नवागंतुकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। जीएम सेल्स उबेद हाशमी, सेल्स मैनेजर हरीश शर्मा, सर्विस मैनेजर कार्तिक चतुर्वेदी व इमरान खान, पूजा झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बुलेट मोटर साईकिल के नये माँडल की गाडी की खूबियों को विस्तार से बताया। इस मौके पर श्रीमती लीला कनल, डा. प्रीति कनल, डा. सुश्री नीति शास्त्री, अपूर्व गुप्त, सुरेंद्र सिंह, सूरज बजाज, मनीष गुप्ता, डा. अंशुल जैन, वीरेंद्र सिंह यादव वीरु, व्यापारी नेता संजय पटवारी, अतिन जैन, अनिल दीक्षित, राजे फिलिप आदि मौजूद रहे।