Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डार्क सर्कल ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

डार्क सर्कल ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

खूबसूरत चेहरा हर महिला का ख्वाब होता है। कोई भी उम्र होने दो हर उम्र में महिलाएं खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इसके लिए महिलाएं हर कोशिश करती हैं। लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस लेने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाते हैं। नींद न पूरी हो पाने की वजह से लोग स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं। धीरे-धीरे स्ट्रेस का असर उनकी आंखों से दिखने लगता है। नतीजा यह होता है कि आंखों के नीचे काला सर्कल बन जाता है। इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हैं फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है। आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं। 


कैसे पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा? 

बहुत सी महिलाएं डार्क सर्कल को छिपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, जिसके चलते उनका चेहरा भी खराब हो जाता है। अगर आपको अपने चेहरे को सुरक्षित बचाए रखना है, डार्क सर्कल से निजात पाना है और चेहरे को भी चमकदार रखना है तो आप घरेलू नुस्खे ट्राई करें। 


बादाम तेल और शहद 

बादाम और शहद का इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को समाप्त कर सकते हैं. आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर बादाम के तेल से मालिश करें. बादाम के तेल में शहद मिलाकर भी मालिश की जा सकती है. बादाम का तेल और शहद को मिलाकर मालिश करने से आपको रिलैक्स फील होगा. इससे स्ट्रेस भी कम होगा.


टमाटर के रस से दूर करें डार्क सर्कल

बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि टमाटर की मदद से डार्क सर्कल को खत्म किया जा सकता है. आपको टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाना होगा. कुछ दिन लगाते ही आपको इसका असर दिखने लगेगा. डार्क सर्कल को हटाने के लिए टमाटर को सबसे कारगर माना जाता है.


संतरे के छिलका 

तीसरा नुस्खा ये है कि आप संतरे के छिलके की मदद से डार्क सर्कल को खत्म कर सकते हैं. इसके लिए आपको संतरे के छिलके को धूप में रखकर सुखा लेना है. छिलके जब सूख जाएं तो उसका पाउडर बना लें. उस पाउडर में गुलाब जल  मिलाकर डार्क सर्कल में लगाएं. संतरे के पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करके लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएगा और आपको चमचमाता हुआ चेहरा मिलेगा.