इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर, अरविन्द कुमार वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 बृजेश मिश्र , का0 अभिषेक अग्रहरि के द्वारा 01 अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र मिठाईलाल गौतम निवासी ग्राम बदलापुर खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ अभियुक्त को धारा 60 आबकारी अधिनियम में कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 01.01.2024 भलुवाही रेलवे क्रासिंग के पास बहद ग्राम भलुवाही से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-1.सुशील कुमार पुत्र मिठाईलाल गौतम निवासी ग्राम बदलापुर खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।बरामदगी- 10 लीटर अवैध देशी शराब।पंजीकृत अभियोग-1.मु0अ0सं0 01/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। आपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0 125/2021 धारा 363/366/376/ 504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना बदलापुर। जौनपुर।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश मिश्र,का0 अभिषेक अग्रहरि शामिल रहे।