Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:विचित्र शिशु को प्रसूता ने दिया जन्म, बना कौतूहल का विषय।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

> नवजात शिशु का नाक—कान न होने से हतप्रभ हो गये लोग।

खेतासराय, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर गुरुवार को एक प्रसूता ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया जो क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चायें होने लगी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को मवई गाँव निवासी चंद्रसेन की पुत्री सीमा चौहान को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो परिजन पीएचसी सोंधी लेकर पहुँचे जहाँ गुरुवार की दोहपर प्रसव हुआ तो एक ऐसे को बच्चे जन्म दिया की लोग हतप्रभ हो गये। नवजात बच्चे के पास न तो कान है न ही नाक है। बडी-बडी आँख होने के साथ-साथ जन्म के समय से ही दाँत है। उसके शरीर पर लाल रंग के दरारें भी पड़े हुए है। हालांकि स्वजनों ने नवजात शिशु को लेकर घर चले गए। डिलेवरी के पश्चात बिना नाक, कान के बच्चे को देख लोग हतप्रभ रह गए जो क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।