Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:छात्र की छात्रों ने थाना परिसर के समीप की पिटाई।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चंदवक, जौनपुर। राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदवक के एक छात्र को थाना परिसर के समीप आधा दर्जन की संख्या में साथ पढ़ने वाले छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान छात्र पीटता रहा छात्रों का बड़ा समूह व आसपास लोग तमाशबीन बने रहे कोई बीच- बचाव करने नहीं आया। इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्रा छुट्टी होने के बाद अपने-अपने घरों को जा रहे थे। छात्रों का एक समूह जिनकी संख्या आधा दर्जन रही होंगी थाना परिसर के पास प्राथमिक विद्यालय के सामने आगे जाकर एक छात्र को पकड़ कर पिटाई करने लगते हैं।पिटाई के दौरान कहते सुने गए कि वह हमारी है तुम्हारी नहीं। छात्रों का समूह जब छात्र की पिटाई कर रहे थे तो जहां छात्रों का एक बड़ा समहू तमाशा देख रहा था वहीं आसपास जिम्मेदार लोग भी थे लेकिन कोई छात्र को बचाने नहीं आया सब तमाशबीन बने रहे। जमकर पिटाई करने के बाद जहां छात्रों का समूह चला गया वहीं डरा सहमा घायल छात्र भी घर चला गया।