इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के महिमापुर डीह गांव में एक छुटी गाय रात में न जाने कब आकर गड्ढे में गिर गई जिसका पता सुबह जब ग्रामवासियों को लगता हैतो उसकी मदद के लिए सब एकत्रित हुये तथा शेखर यादव भावी प्रधान के नेतृत्व में रस्सा लाकर उसे बांध कर ऊपर लाया गया। इसका प्राथमिक उपचार कर उसे वापिस छोड़ दिया गया। शेखर यादव सहित रामचन्दर यादव, अमित यादव, विवेक यादव, सुनील यादव, बंटी यादव, आशीष यादव, ऋषभ यादव आदि ने मिलकर गाय को बाहर निकालने में सहयोग किया।