इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
प्रतापगढ़। जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के मछेहा हर्दो पट्टी में मूर्ति विसर्जन करने जाते समय रास्ते में हाइटेंशन विद्युत चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी थी।मंगलवार क़ो मृतक रंजीत सरोज पुत्र चंद्र सरोज निवासी बदगवा पहुंचे डीजे ड्राइवर के घर जनसत्ता दल लोक तांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया, जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व प्रमुख हितेश प्रताप सिंह उर्फ पंकज सहित रंजीत सरोज के घर पहुंचे परिजनों को सांत्वना दी। मृतक की पत्नी शिल्पा सरोज को नगद 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद किये। मछेहा हर्दो पट्टी निवासी मृतक अरूण सिंह पुत्र जागेशर सिंह के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में जनसत्ता दल परिवार आपके साथ है। किसी भी प्रकार की कभी भी जरूरत होने पर जनसत्ता दल परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा। साथ ही 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये।