Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

​Jaunpur : अकिंचन फाउण्डेशन ने महिला बन्दियों को दिया ऊनी वस्त्र

जौनपुर। अकिंचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा० अमरनाथ पाण्डेय व प्रमुख सहयोगी सपना अग्रहरी, राजा अग्रहरी, श्रद्धा श्रीवास्तव एवं रेनू ने कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों को शीत ऋतु से बचाव हेतु रविवार को ऊनी वस्त्रों वितरण किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डा० विनय कुमार, प्रभारी कारापाल/उप कारापाल धर्मेन्द्र सिंह, उप कारापाल सुभाष चन्द्र पाण्डेय, उपकारापाल सुषमा शुक्ला, शिक्षाध्यापक प्रदीप अस्थाना, हेड जेल वार्डर रमाशंकर यादव, पूनम मिश्रा सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। ऊनी वस्त्रों के वितरण के उपरान्त जेल अधीक्षक डा विनय कुमार ने संस्थाध्यक्ष डा० अमरनाथ पाण्डेय सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।