Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:जलालपुर पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जलालपुर,जौनपुर।क्षेत्राधिकारी केराकत, जौनपुर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में उ.नि. नन्दकुमार मय हमराह हे.का. खुर्शीद आलम व हे.का. अऱविन्द यादव के द्वारा मा. न्यायालय सिविल जज (जू.डी.) महिलओ के विरूद्ध अपराध कोर्ट नं. 37 जौनपुर द्वारा निर्गत मु.सं. 16/2012 धारा घरेलू हिंसा महिलाओ का संरक्षण 2005 थाना कोतवाली जौनपुर से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी अभियुक्त हरीराम प्रजापति पुत्र राम सनेही निवासी बाकराबाद (सिरकोनी) थाना जलालपुर जौनपुर उम्र करीब 65 वर्ष को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. नन्द कुमार राय,हे.का. खुर्शीद आलम,हे.का. अरविन्द यादव शामिल रहे।