Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:थाना कोतवाली पुलिस ने पर्स चुराने वाले अभियुक्त को वादी की मदद से किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

कोतवाली,जौनपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक नेतृत्व में थाना स्थानीय पर तैनात उ.नि. गोविन्द मौर्या, का. नितीश यादव द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल सदर जौनपुर से पर्स व कुछ नगदी रुपये चुराने वाले अभियुक्त अनोज चमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी छितौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को जिला अस्पताल सदर जौनपुर में इलाज कराने आये व्यक्ति वशिष्ठ गौतम पुत्र विश्वनाथ निवासी जमैथा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर द्वारा पकड़ लिया गया, जिसको लाकर थाने पर दाखिल किये तथा पर्स व नगदी के संबंध में वशिष्ठ गौतम उपरोक्त द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु.अ.सं. 224/25 धारा 303(2)317(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त की नियमानुसार गिरफ्तारी कर चालान न्यायलय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र,उ.नि.गोविन्द मौर्या, हे.का. सन्तोष कुमार,का. नितीश कुमार शामिल रहे।