Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। शहर के उत्तरी छोर पर स्थित हुमा मस्जिद के निकट हुमा कॉलोनी मुफ्ती मोहल्ला में मदर टेरेसा फाउंडेशन की जौनपुर इकाई द्वारा आयोजित नि:शुल्क मेडिकल कैंप ने क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत प्रदान किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सदर विधायक मोहम्मद अरशद खान ने किया। उनका स्वागत फाउंडेशन की टीम ने पुष्पगुच्छ और चित्र भेंट करके किया गया।इस मौके पर श्री खान ने कहा, "इस मेडिकल कैंप का एकमात्र उद्देश्य जन-जन तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाना है। खासकर माताओं-बहनों को समय पर रोगों की पहचान और उपचार की जानकारी मिले, ताकि भविष्य में जटिल बीमारियां उन्हें परेशान न करें।" उन्होंने फाउंडेशन की इस पहल को सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।शिविर की मुख्य आकर्षण रहीं पूर्वांचल की ख्याति प्राप्त स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. निदा सलाम (सीजीओ), एसआरएस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, जौनपुर। डॉ. निदा ने सैकड़ों महिलाओं की जांच करते हुये परामर्श दिया और नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि "रोग को छुपाने से वह बढ़ता है। माताएं-बहनें समय-समय पर महिला चिकित्सक से परामर्श लें, ताकि छोटी बीमारियां बड़ी न बनें।" साथ आये स्टाफ ने मरीजों को दवाओं के सेवन और उपयोग की विस्तृत जानकारी दिया। वहीं बृजेश सिंह, सौरभ सिंह, आंशिक राय और नेहा गौतम की उपस्थिति ने कैंप को और मजबूती प्रदान किया।इस अवसर पर लखनऊ से पधारे फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन डॉ. मोहम्मद नासिर खान, जिला चेयरमैन डॉ. इम्तियाज अहमद, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रियाजुल हक, महासचिव शब्बीर हैदर अम्मार, मास्टर मेराज, सपा नेता अरशद कुरैशी, आरिफ हबीब, ताज मोहम्मद, कलीम अहमद, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अफरीदी, जैन अब्दुल्लाह सिद्दीकी, सारा सिद्दीकी, मो नईम खान सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।