इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर।दिनांक- 29.07.25 को आवेदिका की पुत्री को दहेज कम देने की बात को लेकर प्रताड़ित करना व जान से मारने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर मु.अ.सं. 240/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम ससुर बासू राजभर पुत्र अज्ञात, सास मीता पत्नी बासू राजभर,जेठ दिनेश पुत्र बासू राजभर,जेठानी रीना पत्नी दिनेश,देवर मुक्कू उर्फ उमेश पुत्र बासू राजभर,पति गनेश राजभर पुत्र बासू राजभर निवासी गण ग्राम मडार, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारी का विवरण-प्र.नि. चन्दवक के नेतृत्व में थाना चन्दवक पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 240/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित 03 अभियुक्तों पुवासू राजभर पुत्र वैजू राजभर,मिन्ता देवी पत्नी पुवासू राजभर,गनेश राजभर पुत्र पुवासू राजभर निवासीगण मड़ार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को सोमवार के दिन सुबह 06.25 बजे चन्दवक-गाजीपुर मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. नमोनारायण तिवारी,उ.नि. संजय चौबे,हे.का. विजय सिंह,हे.का. सुनील कुमार यादव,का. सूर्यप्रकाश,म.का. अन्तिम शर्मा शामिल रहे।